पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर मेंढर के बालाकोट, मेंढर और मनकोट में भारी गोलाबारी की। इस दौरान कई गोले रिहायशी इलाकों में भी गिरे। इससे लोगों में भय का माहौल है। सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही।
मंगलवार सुबह करीब 7:40 बजे पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोट, मेंढर और मनकोट में गोलाबारी शुरू की गई। सेना ने भी जवाब देना शुरू दिया। गोलाबारी की आवाज काफी दूर पंतनगर तक सुनाई दी।
पाकिस्तानी सेना की तरफ से मेंढर सेक्टर में दागे गए कुछ गोले गांव अवधारणा स्थित सरकारी स्कूल के पास भी गिरे। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
लोगों में दहशत, बंकरों में ली पनाह
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से सोमवार देर शाम को भी इसी क्षेत्र में गोलाबारी की गई थी, जिसमें कुछ गोले गांव में खेतों में आकर गिरे। सुबह का समय होने के कारण अधिकतर लोग घरों के अंदर ही थे, जिसके कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लोग डरकर घरों में सुरक्षित स्थानों या बंकरों में पनाह लिए हुए हैं।