लॉकडाउन के दौरान जैश आतंकी के जनाजे में उड़ी कानून की धज्जियां, शामिल हुए कई लोग

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में पुलिस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी के जनाजे में शामिल होने वाले कईं लोगों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार (10 अप्रैल) को बताया कि पुलिस ने गुरुवार रात सोपोर के जैनगीर में कई ठिकानों पर छापा मारा और कई लोगों को गिरफ्तार किया।



उन्होंने बताया कि इन लोगों को बुधवार (8 अप्रैल) को 'सोशल डिस्टेंसिंग' प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आतंकवादी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें सोपोर के आरामपोरा गांव में जैश कमांडर के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल होते हुए नजर आ रहे थे।


सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों की मदद से अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई लोगों की पहचान की। गौरतलब है कि जैश का शीर्ष कमांडर सजाद नवाब डार बुधवार (8 अप्रैल) को सोपोर में सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में मारा गया था। 


जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 23 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 207
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (10 अप्रैल) को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 23 और लोगों के पाए जाने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207 सात हो गई है। इन 23 संक्रमितों में से 16 कश्मीर से और सात जम्मू से हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए पूर्ण बंदी की गई है। कश्मीर में 10 अप्रैल को पूर्ण बंदी का 22वां दिन है। यहां कोरोना संक्रमित चार लोगों की अब तक मौत हो गई है।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में 16 और कोरोना पॉजिटिव मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि जम्मू में सात नए मामलों में से चार ऊधमपुर से हैं। इसके साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है जिनमें से 168 कश्मीर और 39 जम्मू से हैं। ये नए मामले कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों के संपर्क में आने से सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने इन मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या अब 207 हो गई है जिनमें से कश्मीर में 168 और जम्मू से 39 हैं।”